Read in App


• Thu, 1 Apr 2021 12:47 pm IST


नए सत्र से अटल उत्कृष्ट स्कूलों के संचालन पर संशय


अल्मोड़ा-सरकार की नए शिक्षा सत्र से सीबीएसई पैटर्न पर जिले के ग्यारह ब्लाकों में 22 अटल उत्कृष्ट स्कूल संचालित करने की योजना है लेकिन अब तक इन स्कूलों को संचालित करने की लिए शिक्षा विभाग सीबीएसई से मान्यता नहीं ले सका है। ऐसे में नए सत्र के शुरुआत में इन स्कूलों के संचालन पर संशय बना हुआ है। नया शिक्षा सत्र 15 अप्रैल से शुरू होने वाला है। सरकार ने गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रत्येक ब्लाक में सीबीएसई पैटर्न पर दो-दो अटल उत्कृष्ट स्कूल खोलने की घोषणा की थी। विभाग की नए सत्र से इन स्कूलों को संचालित करने की योजना है। इसके लिए विभाग ने 11 ब्लॉकों के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले इन स्कूलों का चयन कर सूची शासन को भेज दी थी। जिनके संचालन की अनुमति भी मिल गई है।