Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Jul 2022 6:00 pm IST

राजनीति

CM धामी से मिले गणेश गोदियाल, मंत्री धन सिंह और खुद पर लगे आरोपों की जांच की मांग


देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. गणेश गोदियाल ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की मांग और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर लगाए जा रहे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई है. उन्होंने सीएम धामी से हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में गठित अलग-अलग समितियों का गठन कर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है.गणेश गोदियाल ने सीएम धामी से कहा कि शिकायत विभागीय मंत्री सतपाल महाराज से न करते हुए उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत से की गई है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में श्रीनगर विस सीट पर कांग्रेस के गणेश गोदियाल और भाजपा के धन सिंह रावत आमने सामने थे. इसके बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मंदिर समिति के सदस्य की शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश भी जारी कर दिए.उन्होंने कहा कि दोनों मामलों की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की देखरेख में 1 सप्ताह के अंदर अलग-अलग जांच समिति गठित करके की जाए. साथ ही यदि ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.