Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 30 Jul 2023 2:41 pm IST


सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट में नैनीताल जिले के दो पुल असुरक्षित, हरकत में आया प्रशासन


हल्द्वानी:सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट में राज्य के 75 पुलों को असुरक्षित बताया गया है. जिसमें नैनीताल जिले के 2 पुल भी शामिल हैं, जिसके बाद अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने इन दोनों पुलों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने बताया कि नैनीताल जिले में रामनगर का रतौड़ा और रूसी बाईपास पुल नैनीताल को सेफ्टी मेजर की नजर से असुरक्षित दर्शाया गया है. लिहाजा उनको ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा गया है की अगर इन पुलों पर यातायात बंद करना हो तो तत्काल उसकी भी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं.

डीएम वंदना सिंह ने बताया कि इन दोनों पुल में अच्छी बात यह है कि पुल को नुकसान नहीं हो रहा है. केवल एप्रोच रोड व सेफ्टी कार्यों को किया जाना है, जिसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह इन पुलों को जल्द से जल्द सुरक्षित करें. गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ों पर बने पुल अधिकतर ब्रिटिश कालीन हैं, जो बहुत जर्जर हालत में है.