Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Sep 2022 11:59 am IST


अंकिता मर्डर केस: आरोपियों को लेकर लक्ष्मणझूला में रीक्रिएट होगा क्राइम सीन, पटवारी हिरासत में


अंकिता मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है. अंकिता भंडारी के दोस्त पुष्पदीप से कल यानी गुरुवार को पूरे दिन एसआईटी ने विस्तार से पूछताछ की और उसके बयान दर्ज किए. पूछताछ में पता चला कि अंकिता भंडारी का दोस्त पुष्पदीप 14-15 सितंबर को अंकिता का दोस्त पुष्पदीप वनंत्रा रिजॉर्ट में रुका था. 16 सितंबर को पुष्पदीप जम्मू लौटा था.

उधर सूत्रों से ये पता चला है कि 18 सितंबर को अंकिता, पुलकित, सौरभ और अंकित एक साथ रिजॉर्ट से तकरीबन शाम 8 बजे निकले थे. 8:30 बजे चिल्ला बैराज से चारों ने बैराज का बैरियर पार किया था. 9 बजे बैराज से वापस सिर्फ तीन लोग लौटते हुए बैरियर पर दिखाई दिए.अंकिता का मर्डर 9 बजे से 9:30 बजे के बीच 18 सितंबर को ही हुआ होगा ऐसी आशंका है. 18 सितंबर को अंकिता की लास्ट लोकेशन मौका- ए वारदात पर ही मिली. उसके बाद अंकिता भंडारी का फोन ऑफ हो गया था. आरोपी पुलकित की फोन की लोकेशन भी मौका-ए वारदात पर थी.अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह के सेक्सुअल एसॉल्ट की बात सामने नहीं आई है. लेकिन डॉक्टरों के बोर्ड ने पीएम रिपोर्ट में लिखा है कि सेक्सुअल एसॉल्ट की पुष्टि के लिए स्वैब की जांच करवाई जाए.