Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 6:12 pm IST


बारिश के चलते जिले की दोआंतिरक सड़कें बंद


बागेश्वर-जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार की रातभर समूचे जिले में बारिश होती रही। बारिश के कारण जिले की दो आंतरिक सड़कें बंद रही। इस कारण लोगों को मीलों पैदल चलना पड़ा। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात हुई बारिश से कपकोट तहसील में कपकोट-बघर, गरुड़ में बानातोली-कुझाली मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग बंद होने से उन्हें तहसील मुख्यालय तक आने में परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने विभागों से जल्द मार्ग खोलने की मांग की है। हालांकि यह बारिश किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं। इन दिनों धान की रोपाई तेज हो गई है। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिले से कहीं भी जनहानि की नहीं हुई है।