Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 May 2022 5:37 pm IST


तीन हजार के विवाद में दोस्त ने किया था राजू का कत्ल


तीन हजार रुपये को लेकर हुए विवाद में राजू की उसी के ही दोस्त ने चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। ज्वालापुर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं। इधर पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजन को सौंप दिया गया। शनिवार देर रात क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती निवासी राजू पुत्र अशोक गंनगहर पटरी से सटे बिजलीघर के पास लहूलुहान अवस्था में मिला था। परिजन उसे पास के अस्पताल ले गए थे, जहां चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सामने आया था कि उसकी छाती पर दो और गले के ऊपर धारदार हथियार से वार किए गए थे। सूचना पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। देर रात ही पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस टीम गठित कर दी थी। चंद घंटों बाद ज्वालापुर पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आखिरी बार राजू को मोहल्ले के ही रहने वाले उसके दोस्त राहुल के साथ स्कूटर पर जाते हुए देखा गया था। पुलिस ने कुछ ही देर में राहुल को ढूंढ निकाला। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में राहुल ने सख्ती बरतने पर सच उगल दिया। बताया कि वह और राजू बिजलीघर के पास गए थे। उसने राजू से उधार दिए गए अपने तीन हजार रुपये वापस मांगे थे, जिसे लेकर राजू से उसकी कहासुनी हो गई थी। बताया कि राजू ने उसके गले में बंधे गमछे से उसका गला घोटना चाहा था। इसी दौरान उसने अपनी जेब में रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया था। राजू के जमीन पर नीचे पर गिरने के बाद वह फरार हो गया था।