Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 Jan 2023 6:00 am IST

नेशनल

समलैंगिक विवाह से जुड़ी सभी याचिकाओं पर अब SC करेगा सुनवाई, दी 13 मार्च की तारीख


देश के अलग-अलग उच्च न्यायालयों से समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दिलाने वाली अलग-अलग याचिकाओं का सुप्रीम कोर्ट ने अपने पास ट्रांसफर कर लिया है। 

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने इस मामले को  लेकर केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। साथ ही 15 फरवरी तक इसपर जवाब दाखिल करने को कहा है। साथ ही अगली सुनवाई की तारीख 13 मार्च दी है। 

बता दें कि मामले पर पिछली सुनवाई 14 दिसंबर 2022 को हुई थी। इस दौरान भी कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत मान्यता देने की नई याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था।