Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 May 2022 8:15 am IST


खुली मंडी में गेहूं की खरीद साबित हुई सोने पे सुहागा; घटा सरकारी खजाने का बोझ


चालू रबी मार्केटिंग सीजन के दौरान खुली मंडी में गेहूं की हो रही खरीद 'सोने पे सुहागा' साबित हुई है। उपज का लाभकारी मूल्य मिलने से जहां किसानों की झोली भरी वहीं खाद्य सब्सिडी घटने से सरकारी खजाने का भार कम हो गया। इतना ही नहीं, जो सरप्लस खाद्यान्न सालोंसाल बोझ बन जाता था वही चालू सीजन में निर्यात के रास्ते विदेशी मुद्रा में तब्दील होने लगा है। एफसीआइ जैसी भारी भरकम संस्था भी सरप्लस खाद्यान्न के भारी स्टाक में दबी जा रही थी। खाद्यान्न प्रबंधन के लिए उसे भी अब सांस लेने का अच्छा मौका मिला है। गेहूं की सरकारी खरीद घटने के बावजूद गोदामों में न सिर्फ पर्याप्त खाद्यान्न है बल्कि अगले वर्ष के लिए साढ़े चार करोड़ टन से भी अधिक स्टाक शेष बचेगा।