Read in App


• Wed, 7 Apr 2021 1:14 pm IST


बिगवाड़ा केंद्र पर 400 क्विंटल से अधिक गेहूं खरीद


उधमसिंह नगर-रबी विपणन सत्र के छठे मंगलवार को रुद्रपुर में गेहूं खरीद का खाता आखिर खुल ही गया। बिगवाड़ा स्थित रुद्रपुर मंडी समिति परिसर में सहकारिता विभाग के क्रय केंद्र पर 400 क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीद हुई। अन्य केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। रुद्रपुर गल्ला मंडी स्थित खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर दिनभर किसान गेहूं की बिक्री के लिए नहीं पहुंचे। कुछ किसान टोकन प्राप्त करने और पंजीकरण के लिए पहुंचे। तराई विकास सहकारी संघ, किसान सेवा सहकारी समिति फौजी मटकोटा आदि के केंद्रों पर गेहूं खरीद नहीं हुई। बिगवाड़ा स्थित मंडी समिति परिसर में सहकारिता विभाग के क्रय केंद्र पर सैजनी, मलसी आदि गांवों के किसानों ने अपना गेहूं बेचा। क्रय केंद्र प्रभारी पंकज कश्यप ने बताया कि केंद्र पर 400 क्विंटल से अधिक गेहूं खरीदा गया। सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। बता दें कि किसान नेता विक्रमजीत सिंह ने सोमवार को बिगवाड़ा के केंद्र पर गेहूं न खरीदने का आरोप लगाया था।