Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Oct 2021 6:25 pm IST

खेल

अंडर-14 खेल महाकुंभ में शिवम और मोहित का दबदबा


रामलीला मैदान में आयोजित आदिबदरी न्याय पंचायत क्षेत्र के दो दिवसीय अंडर-14 खेल महाकुंभ में ढमकर के शिवम और भलसों के मोहित उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे। खेल महाकुंभ का उद्घाटन कनिष्ठ उपप्रमुख हिमेंद्र कुंवर ने किया। उन्होंने कहा कि गांव की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में खेल महाकुंभ अहम है। जीआईसी आदिबदरी के प्रधानाचार्य प्रदीप जोशी ने कहा खेल हमें संघर्ष, अनुशासन व संयम का पाठ पढ़ाते हैं। प्रतियोगिता में गोला फेंक और चक्का फेंक में ढमकर के शिवम प्रथम, भलसों के मोहित कुमार द्वितीय तथा ढमकर के शैलेंद्र तृतीय रहे। ऊंची कूद में भलसों के मोहित-गुंजन जोशी प्रथम, जुलगढ़ के अमित-शिखा द्वितीय और जुलगढ़ के हिमांशु-प्यूंरा की रीता क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में ढमकर और खो-खो में मालई प्रथम रहा। मुख्य अतिथि चमोली मंडी परिषद के अध्यक्ष विनोद नेगी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर नरेंद्र चाकर, मायाराम, प्रधान यशवंत भंडारी, नवीन खंडूड़ी, मनोज कुंवर, डीएस कुंवर, अनवर सिद्दिकी, प्रदीप थपलियाल, देवेंद्र चौहान और हरीश नेगी मौजूद थे। लंबी कूद में मेगा प्रथम जोशीमठ। ब्लाक जोशीमठ के खेल महाकुंभ के तहत रविग्राम खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। भाला फेंक में अभय हिंदवाल प्रथम, अंकित द्वितीय और गौरव तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो के बालक वर्ग में अभिनव राजीव गांधी विद्यालय विजेता रहा, जबकि बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने जीत दर्ज की। लंबी कूद में मेगा प्रथम, दिव्या द्वितीय और निशा तृतीय स्थान पर रही। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजक युवा कल्याण विभाग के सुबोध चंद्र ने बताया कि शनिवार को खेल प्रतियोगिता का समापन होगा।