Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Apr 2023 5:35 pm IST

नेशनल

अपने ही पूर्व कर्मचारी को ईडी ने किया गिरफ्तार, फर्जी छापेमारी और जाली समन देने का है आरोप...


प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता कार्यालय में कार्यरत अपने पूर्व सिपाही को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पूर्व सिपाही पर कोलकाता शहर में एक कॉफी शॉप पर फर्जी छापेमारी और एक आरोपी को जाली समन जारी करने का आरोप लगा है। 

एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, अर्धसैनिक बल एसएसबी के एक हेड कांस्टेबल रैंक के कर्मी सुकुमार कमालिया ने 2019-20 के बीच प्रतिनियुक्ति पर ईडी के साथ काम किया है। उन्हें 16 अप्रैल को हिरासत में लेने के बाद कोलकाता मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानि पीएमएलए की एक विशेष रोकथाम अदालत के समक्ष पेश किया गया था। 

वहीं 16 अप्रैल को हिरासत में लेने के बाद कोलकाता में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की एक विशेष रोकथाम अदालत के समक्ष पेश किया गया था। अदालत ने उन्हें 29 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेजा है। इतना ही नहीं ईडी ने आरोप लगाया, "सुकुमार कमालिया कोलकाता में अनधिकृत तलाशी अभियान चलाने और जांच अधिकारी के रूप में जांच के तहत एक व्यक्ति को जाली समन जारी किया था।"