Read in App


• Tue, 23 Mar 2021 11:27 am IST


जल्द पूरा करे मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण, जाने क्या हैं निर्देश


औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने लोनिवि व पेयजल निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर सड़क व पेयजल संबंधी योजनाओं की समीक्षा की। सोमवार को विधानसभा में आयोजित बैठक में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण लंबे समय से अधूरा पड़ा है। पर्यटन के लिहाज से मसूरी अहम स्थान है, लिहाजा पार्किंग का निर्माण जल्द पूरा किया जाए।

इसके अलावा उन्होंने बार्लोगंज, चामासारी, धनोल्टी आदि मार्गों के सुधारीकरण व इसमें वन भूमि के पेच के जल्द निस्तारण के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुधारीकरण की अवशेष राशि का पूरा उपयोग किया जाए और सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को हटाया जाए। वहीं, मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पेयजल व सीवरेज योजनाओं की भी समीक्षा काबीना मंत्री ने की। उन्होंने मसूरी सीवरेज, भट्टाफॉल एसटीपी योजना के साथ मसूरी पुनर्गठन योजना, सरौना बौंठा पेयजल योजना, सिमियारी पेयजल योजना, सेरा-चामासारी, सेरकी ग्राम समूह आदि पेयजल योजनाओं की दिशा में कार्य तेज करने को कहा।