Read in App


• Thu, 18 Jan 2024 5:07 pm IST


गोपेश्वर में जिला अस्पताल के पास पार्किंग निर्माण शुरू


गोपेश्वर। नगर क्षेत्र गोपेश्वर में जल्द ही पार्किंग की समस्या दूर हो जाएगी। नगर पालिका गोपेश्वर की ओर से जिला अस्पताल के पास दो करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
गोपेश्वर में पार्किंग सुविधा न होने से चारधाम यात्रा के दौरान लोग वाहनों को सड़क किनारे आड़े तिरछे खड़े कर देते हैं जिससे अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। अब इस समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा। नगर पालिका की जिला अस्पताल के पास खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि दो करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। प्रथम फेज में करीब 24 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुंड-मंडल-ऊखीमठ हाईवे पर सगर में भी दो करोड़ से पार्किंग बनाई जाएगी। कहा कि गोपेश्वर के आठ अन्य जगह पर भी पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसपर जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।