Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 May 2022 1:30 pm IST

नेशनल

केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर दिखा कचरे का ढेर, विशेषज्ञों ने जताई त्रासदी की चिंता


उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुका है। ऐसे में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस बीच केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर ढेर सारे कचरों का ढेर लगे हुए नजर आ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्लास्टिक कचरा है।

इस दौरान  गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग प्रमुख प्रोफेसर एमएस नेगी ने इस कचरे को देकते हुए चिंता जताई। एमएस नेगी चिंता जताते हुए कहा कि, “केदारनाथ जैसे संवेदनशील स्थान पर जिस तरह प्लास्टिक का कचरा जमा हो गया है, वह हमारी पारिस्थितिकी के लिए खतरनाक है। इससे क्षरण होगा जो भूस्खलन का कारण बन सकता है। हमें 2013 की त्रासदी को ध्यान में रखना चाहिए और सावधान रहना चाहिए”।