Read in App


• Sun, 7 Jul 2024 5:03 pm IST


उत्तराखंड में रोकी गई चारधाम यात्रा, भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी


देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश जारी है. मौसम विभाग ने 7 जुलाई के लिए बारिश का 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर जिले में अनेक जगह भारी से बहुत भारी वर्षा और कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.मौसम विभाग के भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण 7 जुलाई को चारधाम यात्रा स्थगित की गई है. 

इसके अलावा पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश व कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया है. बारिश के अलर्ट के देखते हुए सीएम धामी ने भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने कहा है कि कोई भी अधिकारी इस दौरान अपना स्थान न छोडे़ं, आपदा की स्थिति में तुरंत कॉल कर कंट्रोल रूम को जानकारी दें.