Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Jun 2023 6:26 pm IST


अल्मोड़ा दौरे पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, चितई गोलज्यू मंदिर में टेका माथा


राज्यपाल गुरमीत सिंह एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को अल्मोड़ा पहुंचे. सांस्कृतिक नगर अल्मोड़ा के प्रसिद्ध न्याय के देवता चितई ग्वेल देवता के दरबार में राज्यपाल ने सपरिवार माथा टेका. मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देश प्रदेश के लोगों के सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा चितई मंदिर में आकर एक अलग एहसास होता है. यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं और प्रार्थना स्वीकार होती है. राज्यपाल ने कहा मानस खंड के कुमाऊं रीजन में श्रद्धालुओं की भारी आस्था है. इस बार वह अल्मोड़ा में एक नई सोच के साथ आए हैं. उन्होंने कहा मानस खंड माला के तहत मंदिरों का सर्किट बनाया जा रहा है. इसमें पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सड़कों को बढ़ाने सहित एक बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. मानस खंड माला के बाद बड़ी संख्या में देश विदेश के पर्यटक आस्था के साथ यहां आएंगे. यहां आने पर एक अलग ही अनुभूति होती है.