Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Oct 2021 1:34 pm IST


प्रकृति के प्रकोप से बचाव में सरकार फेल: हरीश रावत


कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखमंत्री हरीश रावत सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। रावत ने कहा कि प्रकृतिक के प्रकोप से निपटने में सरकार पूरी तरह फल साबित हो रही है। रावत शनिवार को यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस दौर में आपदा पीड़ितों के साथ है। उन्होंने कहा कि पार्टी के हरेक कार्यकर्ता से इस मौके पर अपनी सामर्थ्य के अनुसार प्रभावितों को मदद के लिए आगे आने की अपेक्षा की गई है। रावत ने कहा कि विपक्ष में होने के नाते हम जनता की तकलीफों को सरकार के सामने उजागर कर रहे हैं। भाजपा चाहती है कि कांग्रेस इस दायित्व का निर्वहन भी नहीं करे। रावत ने कहा कि चुनाव के लिए दो तीन महीने के भीतर आचार संहिता लगने की पूरी संभावना है। ऐसे में सकार के पास प्रभावितों को मदद के लिए काफी कम समय बचा हुआ है। रावत ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद प्रदेश में सुरक्षा के लिए समय रहते कदम नहीं उठाए गए। इससे अधिक नुकसान हुआ है।