Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 11:35 am IST


गैरसैंण में 'एक साल बेमिसाल' कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित


 'एक साल बेमिसाल' कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि प्रदेश के मुखिया द्वारा विकास का जो रोडमैप तैयार किया गया, उसे जमीन पर उतारने में सरकार पूरी तरह सफल रही है. जिसे आम-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से जहां ग्रामीण क्षेत्रों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है, वहीं उत्कृष्ट और विशिष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत कर आम लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. शुक्रवार को जीआईसी खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व, उद्यान, पशुपालन, वन, ग्रामीण आजीविका मिशन, समाज कल्याण, बाल विकास, क़ृषि, जल संस्थान, भारतीय स्टेट बैंक व विद्युत विभाग द्वारा स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी गई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 68 सामान्य रोगियों, 38 हड्डी रोगियों, 15 महिला रोगियों व 11 दंत रोगियों सहित 292 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई. इसके साथ ही 72 मरीजों को होम्योपैथी का उपचार दिया गया. वहीं 2 दिव्यांग प्रमाण पत्र व 6 दिव्यांग पेंशन प्रकरण भी निपटाए गए.