Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Apr 2022 12:13 pm IST


मसूरी उप जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन सेवाएं शुरू


पहाड़ों की रानी मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन की व्यवस्था शुरू हो चुकी है. इससे मसूरी में खुशी की लहर है. एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. खजान सिंह चौहान और हड्डी रोग सर्जन डॉ. एएस राणा के द्वारा अस्पताल की टीम के साथ पहले मरीज के पैर का सफल ऑपरेशन भी कर दिया गया है। आपको बता दें, मसूरी में 4 दशकों के बाद सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा शुरू हुई है. यह अस्पताल अंग्रेजों के समय पर स्थापित हुआ था।एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉक्टर खजान सिंह चौहान और हड्डी रोग सर्जन डाक्टर एएस राणा ने बताया कि उनके द्वारा शुक्रवार को 6 घंटे की लगातार मेहनत के बाद एक युवक के पैर का सफल ऑपरेशन किया गया है. उन्होंने कहा कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय अपने आप में बेहतरीन अस्पताल है. अगर यहां पर स्टाफ की कमी को दूर कर दिया जाए, तो एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं और ऑपरेशन होना शुरू हो जाएंगे।