बागेश्वर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय धपोलासेरा में स्थानांतरित होकर आए शिक्षक को पूर्व विद्यालय से कार्यमुक्त नहीं किए जाने पर अभिभावकों में नाराजगी है। आक्रोशित अभिभावकों ने डीईओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।डीईओ बेसिक को ज्ञापन देकर जल्द शिक्षक को तैनात करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में विद्यालय की छात्रसंख्या 19 है। स्कूल 2020 से एकल शिक्षक के भरोसे चल रहा है। एक जुलाई 2023 को स्कूल में कपकोट के राप्रावि जुबरा से शिक्षक स्थानांतरित होकर आए थे। उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया था, लेकिन जुबरा भी एकल विद्यालय होने के चलते उन्हें वहीं अटैच कर दिया गया। लोगों ने विद्यालय की दीवार और खिड़कियों की मरम्मत कराने की भी मांग की है। वहां पर जिपं सदस्य गोपा धपोला, रंजना देवी, तारा नगरकोटी, कविता देवी, निर्मला देवी, बलवंत राम, दीपक सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि थे।