Read in App


• Mon, 8 Jan 2024 3:57 pm IST


सर्विस इलेवन रुद्रप्रयाग की टीम ने जीता उद्घाटन मैच


गौचर। न्यू स्टार क्रिकेट एसोसिएशन (एनएससीए) के सौजन्य से 13वां राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को यहां खेल मैदान में शुरू हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सर्विस इलेवन रुद्रप्रयाग की टीम ने जीता। प्रतियोगिता में 32 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। गजेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट की विजेता टीम को आयोजकों की ओर से 51 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 32 हजार रुपये दिए दिए जाएंगे।
रविवार को मैच का शुभारंभ पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संदीप नेगी ने किया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला यंग स्टार क्रिकेट क्लब बिनगढ़ और सर्विस इलेवन रुद्रप्रयाग के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी सर्विस इलेवन रुद्रप्रयाग की टीम ने निर्धारित पंद्रह ओवरों में 106 रन बनाए। बल्लेबाज गजेंद्र ने सर्वाधिक 55 रन बनाए, जबकि गेंदबाज देवेंद्र ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिनगढ़ की टीम मात्र 82 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बिनगढ़ के आदित्य ने 24 रन बनाए और गेंदबाज सैम ने तीन विकेट लिए। इस मौके पर टूर्नामेंट आयोजक समिति के अध्यक्ष पवन सिंह भंडारी, संरक्षक कमलकांत कांडपाल व विपुल रावत, व्यापारसंघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, जगदीश कनवासी, संजय सती, अनिल नेगी और केशव बिष्ट आदि मौजूद थे।