गौचर में आयोजित क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के पहले पूल से कर्णप्रयाग और नंदासैंण की टीमों ने सेमीफाइलन में स्थान बना लिया है। जबकि दूसरे पूल की टीमों के लीग मुकाबले रविवार से शुरू होंगे।शनिवार को पहले पूल का अंतिम लीग मुकाबला कर्णप्रयाग की कर्णशिला एसोसिएशन और घाट एसोसिएशन के बीच हुआ। जिसमें कर्णशिला ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। टॉस जीतने के बावजूद कर्णशिला की शुरुआत धीमी रही और दस ओवर में महज 37 रन बनाए। जिसके बाद हिमांशु 37, दीपक 43 कप्तान अभिलाष ने 43 और सागर ने 31 रन बनाते हुए 40 ओवरों में 8 विकेट पर 250 रन बनाए। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी घाट की टीम महज 21 ओवरों में 127 रनों पर सिमट गई। 123 रनों से जीत दर्ज करते हुए कर्णप्रयाग की कर्णशिला एसोसिएशन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। जबकि इससे पूर्व शुक्रवार को नंदासैंण ने नारायणबगड़ को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सीएयू द्वारा मान्यता प्राप्त पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कराए जा रहे इस सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में जिला स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा। कर्णप्रयाग के प्रभारी प्रदीप भंडारी ने बताया कि रविवार से दूसरे पूल की टीमों का मुकाबला होगा। जहां से दो टीमें सेमीफाइलन में प्रवेश करेंगी। जिसके बाद फाइनल मुकाबला होगा।