Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Feb 2023 5:24 pm IST


पशु मित्रों ने नियुक्ति और मानदेय को लेकर प्रदर्शन किया


लोहाघाट : आरसेटी चम्पावत से प्रशिक्षण प्राप्त पशु मित्रों ने प्रदर्शन कर सरकार से शीघ्र नियुक्ति और मानदेय देने की मांग की। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पशु मित्र संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पशु चिकित्सालय लोहाघाट में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आरसेटी ने जिले के 30 युवाओं को बीते साल 60 दिवसीय‌ प्रशिक्षण दिया था। प्रशिक्षण में पशुओं का प्राथमिक उपचार, कृत्रिम गर्भाधान और टीकाकरण से सम्बन्धित सामान्य जानकारी पशु चिकित्सकों ने प्रदान की गई। सभी प्रतिभागियों को जिले के दूर-दराज क्षेत्रों में खाली पड़े पदों पर नियत मानदेय के आधार पर नियुक्ति देने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब तक पशु मित्र को नियुक्ति नहीं दी गई। कहा कि सरकार ने बेरोजगारों से झूठ बोलकर उनके साथ छलावा किया है। उन्होंने सरकार से योग्यता के अनुसार पशुपालन विभाग में संविदा के पर नियुक्ति देने की मांग की। जिससे कि पशुमित्रों को रोजगार मिल सके और पशुपालन के क्षेत्र में पशुपालकों को हर संभव लाभ मिल सके।