उत्तर कोरिया रक्षा क्षेत्र में लगातार ताकतवर होने की कोशिश कर रहा है । बता दें कि हाल ही में उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर कोरिया ने पहली बार एक ट्रेन से बैलिस्टिक मिसाइलों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि मिसाइलों को "रेलवे से चलने वाली मिसाइल रेजिमेंट" की एक ड्रिल के दौरान लॉन्च किया गया था, जिसने देश के पहाड़ी मध्य क्षेत्र में रेल पटरियों के साथ हथियार प्रणाली को पहुंचाया।