हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हैंडसम हंक के हम से मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं वे फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहते हैं। बता दें कि एक्टर का तलाक हो चुका है, बावजूद इसके वह अक्सरअपनी एक्स वाइफ सुइजन के साथ नजर आते हैं। इन दिनों एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह सुजैन खान के साथ दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, बीती शाम ऋतिक रोशन अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ डिनर पर स्पॉट हुए थे। इस दौरान ऋतिक जब होटल से बाहर निकले तभी एक डिलीवरी बॉय उनके साथ सेल्फी लेने लगता है। वहीं एक्टर भी बिना किसी परेशानी के उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं, तभी वहां ऋतिक रोशन का बॉडीगार्ड आ जाता है और वह डिलीवरी बॉय को पीछे की तरफ धक्का दे देता है। इस दौरान ऋतिक बॉडीगार्ड को बिना कुछ बोले अंदर चले जाते हैं जिससे वीडियो देखने के बाद यूजर्स एक्टर को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।