बडालू गांव के घर अब बेटियों के नाम से जाने जाएंगे। क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली एशियाई युथ एंड जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर निकिता चंद के सम्मान में ग्राम पंचायत ने यह निर्णय लिया है। ग्राम पंचायत अपने संसाधनों से प्रत्येक घर के बाहर नेमप्लेट लगाएगी।अपने गृह क्षेत्र पहुंचते ही बॉक्सर निकिता को गांव वालों ने पलकों पर बैठा लिया। गांव की बेटी के एशियाई युथ एंड जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने से ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। ग्राम पंचायत ने भी गांव की बेटी को सम्मान देते हुए और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर घरों के बाहर नेमप्लेट लगाने की घोषणा की है।