Read in App


• Sat, 19 Dec 2020 2:00 pm IST


सीएम त्रिवेंद्र के संक्रमित होने से विधानसभा सत्र में मदन कौशिक के भरोसे सरकार


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद अब विधानसभा सत्र में ट्रैजरी बैंच का पूरा दारोमदार कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के कंधों पर आ गया है। हालांकि मुख्यमंत्री के मौजूद रहने पर भी वह कौशिक पर भरोसा जताते थे।
प्रकाश पंत के निधन के बाद से संसदीय कार्य का जिम्मा मदन कौशिक के पास है। उन्हें मंत्रालय नहीं मिला लेकिन कामचलाऊ प्रभार उनके पास हर सत्र में रहता है। लेकिन यह पहली बार वह मुख्यमंत्री जो नेता सदन भी हैं की गैरमौजूदगी में सदन में मोर्चा संभालते नजर आएंगे। 
21 दिसंबर से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र तीन दिन चलना है। सत्र से पहले सभी सदस्यों की कोरोना जांच होनी है।