Read in App


• Fri, 26 Feb 2021 9:57 am IST


अक्षर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बाकि गेंदबाजों को छोड़ा पीछे


अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है. भारत की जीत के हीरो स्पिनर अक्षर पटेल रहे.


मैच में 11 विकेट लेने वाले अक्षर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला है . इसी के साथ अक्षर पटेल डे-नाइट टेस्ट मैच में 11 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.


अक्षर पटेल ने पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट झटके और दूसरी पारी में उन्होंने 32 रन देकर पांच विकेट चटकाए हैं. अक्षर पटेल से पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के नाम किया था.


उन्होंने ब्रिस्बेन में श्रीलंका 62 रन देकर 10 विकेट झटके थे. वहीं, वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 174 रन देकर 10 विकेट चटकाये थे.