Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 5:30 pm IST


तोता घाटी में सड़क का कई मीटर हिस्सा धंसा


ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तेज बारिश से जहां तोता घाटी में सड़क का कई मीटर हिस्सा धंस गया, वहीं करीब 18 जगहों पर भारी बोल्डरों के साथ आये मलबे से स्थिति और बदहाल हो गयी है। राजमार्ग पर पैदल चलना भी लोगों के लिए काफी जोखिम भरा हो गया है। पुलिस के मुताबिक कौड़ियाला तक के 30 किमी क्षेत्र में राजमार्ग लगभग 18 जगहों पर भारी मलबा आने से बाधित हुआ है। वहीं तोता घाटी में भारी चट्टानी मलबा आने से सड़क कई मीटर धंस गयी। मौसम सही रहने पर सड़क की मरम्मत में तीन दिन से अधिक समय लग सकता है।