Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 2:00 pm IST

खेल

कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज़ नजदीक - अब तक 12 लाख टिकट बिके


राष्ट्रमंडल खेलों (कॉमनवेल्थ गेम्स) के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 28 जुलाई से होगी। इस बार इसका आयोजन बर्मिंघम में हो रहा है। हालांकि, इसको लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है और अब तक 12 लाख टिकट बिक चुके हैं। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की भी एंट्री हो रही है। हालांकि, इस बार सिर्फ महिला क्रिकेट टीमें टी-20 फॉर्मेट में भिड़ेंगी।आयोजकों ने कहा है कि महिला क्रिकेट को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। इसमें भी भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच को लेकर क्रीज सबसे ज्यादा है। इस मैच ने यहां के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम 31 जुलाई को एजबेस्टन में आमने-सामने होगी। इस मैदान में भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के काफी फैन्स रहते हैं। भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें इसी साल वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं। तब भारत ने पाकिस्तान को हराया था।