Read in App


• Fri, 17 May 2024 1:58 pm IST


देवप्रयाग के पास बड़ा हादसा , SDRF ने ऐसे बचाई ट्रक चालक की जान


ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाइवे 58 पर देवप्रयाग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसा होते ही ट्रक में सवार मालिक ट्रक से कूद गया. जबकि ट्रक चालक ट्रक सहित गहरी खाई में जा गिरा. आसपास के लोगों को जब दुर्घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने ट्रक चालक को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. ट्रक कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रहा था.

हादसे में ट्रक चालक की मौत: ट्रक मालिक के मालिक का नाम चंदन सिंह है. ट्रक से कूदते समय चंदन को भी चोट आई हैं. ड्राइवर का नाम जगमोहन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी कर्णप्रयाग है. एसओ देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है. घायल को अस्पताल भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.