उत्तरकाशी-यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन से भी कोरोना को मात दी जा सकती है। यदि इसका आयुर्वेदिक चिकित्सकों की सलाह के अनुसार नियमित सेवन किया जाय। कोरोना को इसके सेवन से मात दी जा सकती है। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत सोमवार को बड़कोट में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आयुर्वेदिक आयुष किट के रथ को क्षेत्र में आयुष किट वितरण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही आयोजित आयुष किट वितरण कार्यक्रम में लोगों को आयुष किट भी वितरित की गई। इस मौके पर विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि लोग आयुष किट में उपलब्ध कराई गई औषधियों का नियमानुसार सेवन कर कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने में सफल होंगे।