अरावली: गुजरात के अरावली जिले में शुक्रवार को एक बड़ा
हादसा हो गया है, जिसमें छह लोगों
की मौत हो गई। अंबाजी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को एक बेकाबू कार ने
कुचल दिया। इस घटना में 5-6 लोग घायल भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जानकारी
के मुताबिक, यह हादसा कार के टायर फटने की वजह से हुआ। पुलिस
इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मालपुर के उप-निरीक्षक आरएम डामोर ने बताया कि आज कुछ
पदयात्री अंबाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान टायर फटने की वजह से बेकाबू हुई
एक कार ने उन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 5-6 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज
के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कार्रवाई कर रही है।