नैनीताल-क्षेत्र निवासी एक युवती की कोरोना रिपोर्ट शादी से ठीक एक दिन पहले पॉजिटिव आने से परिवार में हड़कंप मच गया। बेटी के संक्रमित होने पर परेशान पिता ने कौश्याकुटौली एसडीएम विनोद कुमार से शादी कराने की अनुमति मांगी, जिस पर एसडीएम ने पीपीई किट पहनकर कोविड के नियमों के तहत शादी कराने की अनुमति दे दी है। मनर्सा गांव निवासी व्यक्ति की बेटी की बरात बाजपुर (ऊधमसिंह नगर) से सोमवार को आनी है। नियम के तहत उसने शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था, रविवार को आई जांच रिपोर्ट में युवती कोरोना संक्रमित पाई गई। इससे पूरा परिवार परेशान हो गया। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, इसलिए आयोजन को टाल पाना संभव नहीं था। तब युवती के पिता ने एसडीएम को मामले से अवगत कराया। कहा कि सारी तैयारियां हो चुकी हैं। एसडीएम ने नियमों का पालन करते हुए पीएपी किट में शादी करवाने के अनुमति दे दी है।