Read in App


• Sat, 24 Apr 2021 6:09 pm IST


डॉक्टरों और फार्मसिस्टों के अटैचमेंट से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्थाएं


पौड़ी-विकासखंड देवप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टरों और फार्मसिस्टों का अन्यत्र अटैचमेंट किए जाने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। आम आदमी पार्टी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से समस्या के समाधान की मांग की है। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता गणेश भट्ट ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा कि विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में डॉक्टरों और फार्मसिस्ट की भारी कमी के कारण लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। कोरोना महामारी के चलते गत वर्ष देवप्रयाग और कीर्तिनगर क्षेत्र से कई डॉक्टरों और फार्मसिस्ट को अन्यत्र अटैच किया गया था। जोकि अभी तक अपनी मूल तैनाती पर नहीं लौटे है। भट्ट ने कहा कि देवप्रयाग के मालडा स्वास्थ्य उपकेंद्र में सिर्फ एक फार्मसिस्ट तैनात था। उसे भी जिला मुख्यालय में अटैच किया गया है। पौड़ीखाल क्षेत्र की जनता एक डॉक्टर और एक फार्मसिस्ट के भरोसे है। जामनीखाल क्षेत्र में भी एक फार्मसिस्ट तैनात है। जबकि अन्य जगहों के एलोपैथिक चिकित्सालयों के डॉक्टरों और अन्य कर्मियों को देवप्रयाग चेकपोस्ट पर टीकाकरण व सैंपलिंग के कार्यों में लगाया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से एलोपैथिक के साथ ही होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में तैनात डॉक्टरों और कर्मियों को भी टीकाकरण और सैंपलिंग के कार्यों में लगाए जाने की मांग की है।