बागेश्वर: पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस को सत्यापन कार्यों में तेजी लानी होगी। चुनाव के समय कोई भी गड़बड़ी न फैलाए इसके लिए पुलिस को अभी से सजग होना पड़ेगा। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर सत्यापन कार्य पूरा करें। इसकी सूचना समय पर उन्हें भी दें। थानों में लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर संपन्न कराएं। न्होंने अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु शीघ्र कार्रवाई करें। साथ ही लोगों को उत्तराखंड पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों व मोबाईल एप के बारे में लोगों को जागरूक करें।