Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Aug 2023 11:30 am IST


प्रियंका डंगवाल ने केरल में बजाया Uttarakhand के नाम का डंका


टिहरी: उत्तराखंड की बेटी प्रियंका डंगवाल ने गोल्ड मेडल के साथ केरल आईआईटी में टॉप किया है. यह सम्मान उन्हें मिसाइल मैन व इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने प्रदान किया. प्रियंका मूल रूप से टिहरी के सिराई गांव की रहने वाली हैं. प्रियंका का परिवार वर्तमान में देहरादून में रहता है. प्रियंका ने केरल आईआईटी से बीटेक इलेक्ट्रिकल में टॉप करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है. प्रियंका अब मद्रास आईआईटी में इलेक्ट्रिकल से एमटेक कर रही हैं. प्रियंका की उपलब्धि से पूरा उत्तराखंड गौरवान्वित है. प्रियंका और उसके परिजनों को जमकर बधाई भी मिल रही है.बचपन से ही कुछ करने की ललक के साथ प्रियंका ने पहले 10वीं में 98.5 और 12 वीं में 98 फीसदी अंकों के साथ दून ब्लासम स्कूल में उत्तराखंड में टॉप किया. अब देश के सबसे प्रतिष्ठि संस्थान आईआईटी में टॉप पर बेटियों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने देश की बेटियों को भी सम्मान के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं. बस जरूरत खुद के विजन को क्लियर कर उस रास्ते पर सही से आगे बढ़ने की है. प्रियंका का कहना है उन्हें माता पिता का सहयोग भी मिला है, जिसकी बदौलत आज वो इस मुकाम तक पहुंच सकीं.