हिंदी सिनेमा में अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए जाने, जाने वाले फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप ने अब शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पर खुलकर अपनी राय रखी है। दरअसल उन्होंने 'पठान' का पुरजोर समर्थन किया है। वहीं आज अनुराग कश्यप एक फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। फिल्ममेकर ने अब अपनी वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 3' को लेकर बड़ा खुलासा किया है। निर्देशक ने फैंस की उम्मीदों को तोड़ते हुए उनके 'सेक्रेड गेम्स 3' को देखने के सपने को चकनाचूर कर दिया है।
बता दें कि अनुराग कश्यप अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऑलमोस्ट लव विग डीजे मोहब्बत' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के फैंस को इसके तीसरी सीजन के लिए एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि 'सेक्रेड गेम्स 3' नहीं बनने वाली है। इसकी वजह अनुराग कश्यप ने सैफ अली खान स्टारर सीरीज 'तांडव' को बताया है। अनुराग कश्यप ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'नेटफ्लिक्स के पास अब इतनी हिम्मत नहीं है क्योंकि सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तांडव पर हुए विवाद के बाद बहुत डरे हुए हैं।'