Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Nov 2022 10:00 pm IST

नेशनल

पंजाब : सर्वेक्षण में खुल गयी स्कूलों की पोल, कहीं इंटरनेट की सुविधा नहीं तो, कहीं पेयजल की असुविधा...


भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के यूडाईस प्लस यानि यूनिफाइड डिस्ट्रक्टि इन्फार्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस सर्वेक्षण में पंजाब के स्कूलों की स्थिति बद-से-बद्दतर है।

मंत्रालय की तरफ से कराए गए ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक, दरअसल, पंजाब के कुल 27701 स्कूलों में से 11272 स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा ही नहीं है। 2021-22 के लिए करवाए सर्वेक्षण में सरकारी, निजी और अन्य स्कूल शामिल किए गए। इस दौरान सामने आया कि, राज्य में कुल 16,429 स्कूलों में विद्यार्थी इंटरनेट सुविधा का प्रयोग कर रहे हैं। 

वहीं स्वच्छता और जनसुविधा के मामले में 379 ऐसे स्कूल हैं, जहां छात्राओं के लिए शौचालय मौजूद नहीं हैं। राज्य में 27322 स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय चालू हालत में हैं, जबकि 26819 स्कूलों में छात्रों के लिए शौचालय काम कर रहे हैं। इसी तरह 27699 स्कूलों में पेयजल की सुविधा मिल रही है। केवल दो ही स्कूल ऐसे पाए गए, जहां पीने के पानी की सुविधा मौजूद नहीं है। वहीं 27690 स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए हैंड वॉश की सुविधा है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग क्षेत्र में स्कूल काफी पिछड़े हैं।

प्रदेश के चालू शिक्षा सत्र में 16393 स्कूलों में विद्यार्थियों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए चिकित्सा शिविर लगाए गए। इसके अलावा 2,7577 स्कूलों में पुस्तकालय की सुविधा मौजूद है, जबकि 1763 स्कूलों में डिजीटल लाइब्रेरी की सुविधा दी जा रही है। 27020 स्कूलों में अपना खेल का मैदान है। वहीं, 23994 स्कूलों का अपना किचन गार्डन भी है। इसके अलावा 2489 स्कूलों में सोलर पैनल भी प्रयोग किया जा रहा है।