Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Sep 2022 2:16 pm IST


तहसील दिवस पर आईं 107 शिकायतें, 27 का निराकरण


तहसील दिवस पर डीएम, सीडीओ व एसडीएम के समक्ष कुल 107 शिकायतें आईं जिनमें से 27 का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। डीएम युगल किशोर पंत ने युगल किशोर पंत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करें। अधिकतर शिकायतें सड़क, सिंचाई, पेंशन, अतिक्रमण, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, विद्युत, जमीनी विवाद, रास्ता एवं दुकान विवाद आदि से संबंधित थीं।

विधायक अरविंद पांडेय ने कहा कि जनता को जिला मुख्यालय के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें इसलिए जो समस्या जिस स्तर की है उस समस्या का उसी स्तर पर निस्तारण हो जाना चाहिए। प्रमुख समस्याओं में मुन्ना लाल ने उत्तराधिकार, नावेद हुसैन ने बैटरी चालित ट्राई साइकिल की मांग, निंदन कौर ने विधवा पेंशन, रतन लाल ने रोड निर्माण, महेंद्र सिंह ने अतिक्रमण हटवाने, समस्त मीडिया कर्मियों ने झगड़पुरी प्रेमनगर पुलिया तक रोड सही कराने, सरिता ने सीसी मार्ग निर्माण, समस्त ग्रामवासी गिरधर नगर ने अतिक्रमण हटाने आदि समस्याएं रखीं।विभिन्न सरकारी विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी। वहां पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, मंडी अध्यक्ष सुभाष गुंबर, ब्लॉक प्रमुख पूनम रानी, नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता दूबे, एसडीएम राकेश तिवारी, बीडीओ शेखर जोशी, जिला पंचायतराज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध आदि थे।