तहसील के सुदूर ग्राम गाड़ी में गांव के ही एक दबंग ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। गर्दन पर किए जा रहे वार को बचाने के प्रयास में युवक का एक हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शनिवार की देर शाम लहु-लुहान हालत में युवक को उपचार के लिए नगर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसके हाथ में डेढ़ दर्जन टांके लगाए गए। युवक अब भी सदमे में हैं। उसे बेहतर उपचार के लिए प्लास्टिक सर्जन के पास रेफर किया जाएगा। वहीं, घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीड़ित की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।