Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Jan 2023 12:30 pm IST


कुमाऊं के कुख्यात बदमाशों की 8 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, चलेगा बुलडोजर


उधम सिंह नगर : उत्तराखंड में अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे. अब अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. कुमाऊं में पुलिस व्यापक स्तर पर अपराधियों के खिलाफ संपत्ति जब्त की कार्रवाई करने जा रही है. इतना ही नहीं नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत के 9 मामलों में अपराधियों की 8 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त करने के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी है. जल्द ही अवैध संपत्ति पर बुलडोजर भी गरजेगा. वहीं, खटीमा में पुलिस तीन वारंटियों को पकड़ा है.कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार इतने बड़े स्तर पर अपराधियों के खिलाफ पुलिस संपत्ति जब्ती की कार्रवाई करने जा रही है. कुमाऊं मंडल के तीन जिले नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में 9 मामलों में अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी. इन अपराधियों के पास 8 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति है. जिस पर कार्रवाई के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है. इसके अलावा अपराधियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. अपराध जगत से अर्जित की गई जमीन, मकान और वाहन समेत अन्य संपत्ति भी जब्त किए जाएंगे.