Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 7:26 am IST


उत्तराखंड के सीएम धामी ने कुमाऊं के लिए मांगा एम्स, कहा- भूमि उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से कुमाऊं मंडल में एम्स स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए भूमि राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि ऋषिकेश एम्स उत्तराखंड को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण देन है। कोरोना संक्रमण से लड़ाई में इसकी बड़ी भूमिका रही है। राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए कुमाऊं मंडल में भी इसी प्रकार के एक एम्स की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कुमाऊं में एम्स की स्थापना होने से क्षेत्रीय जनता भी विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित हो सकेगी। बैठक में उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इससे निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र के सहयोग से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे में काफी सुधार किया गया है।