Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Jul 2023 4:36 pm IST


किशोरी को बहलाफुसला कर ले जाने वाला युवक और साथी गिरफ्तार


रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया था कि उनकी 16 वर्षीय बेटी एक गिफ्ट की दुकान में नौकरी करती है। मंगलवार को बेटी ड्यूटी से घर नहीं लौटी। बताया कि बेटी अपने साथ 15 तोले सोने के जेवर, 70,000 की नकदी, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और दस्तावेज भी ले गई। जांच करने पर उसकी लोकेशन हरिद्वार आई। पुलिस ने वहां पहुंच कर किशोरी को खोज लिया। किशोरी ले जाने वाले मूल रूप से कायस्थान बिलासपुर जिला रामपुर और हाल में बनखंडी नाथ कॉलोनी फुलसुंगा ट्रांजिट कैंप निवासी अर्पित सागर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी अर्पित ने बताया कि कुछ माह पहले माेहल्ले में हुए रात्रि जागरण कार्यक्रम के दौरान उसकी किशोरी से मुलाकात हुई थी। इसके बाद वह फोन पर बात करने लगे थे और उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। उसने अपने दोस्त जनपथ रोड फुलसुंगा निवासी सन्नी सक्सेना की मदद से जेवर छिपा दिए। पुलिस ने सन्नी के घर के नजदीक मौजूद झाड़ियों से जेवर बरामद किए। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि संपूर्ण जेवर, एटीएम कार्ड, पासबुक, दस्तावेज और 30 हजार की नकदी बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।