छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ के बाद 21 जवान अब भी लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को हुए नक्सल हमले में सुरक्षाबलों के 21 जवान अब भी लापता हैं। उनकी तलाश में आज सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल 24 जवानों को बीजापुर अस्पताल लाया गया है। हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें 3 जवान DRG और 2 जवान CRPF के हैं। वहीं मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है।