Read in App


• Mon, 22 Mar 2021 5:25 pm IST


बर्फविहीन हुई केदारनाथ, तुंगनाथ की पहाड़ियां


रुद्रप्रयाग-तुंगनाथ तक नजर आने लगा है। चारों तरफ पहाड़ियां बर्फविहीन हो रखी है, जिससे यहां दिन में पारा 15 से 20 डिग्री तक पहुंचने लगा है। कम बर्फबारी के कारण बुग्यालों में भी नमी घट रही है। बीते वर्ष बरसात के बाद से अभी तक बमुश्किल से 105 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश से लगभग 85 फीसदी कम है। आंकड़ों पर गौर करें तो केदारनाथ में पूरे सर्दियों में सिर्फ 21 फीट बर्फबारी हुई है। केदारपुरी क्षेत्र में जहां धूप नहीं पहुंचती है, वहां भी आधा फीट ही बर्फ है। चोपता बुग्याल भी बर्फ विहीन हो रखा है। तृतीय केदार तुंगनाथ से चंद्रशिला तक बहुत कर्म बर्फ है, जबकि बीते वर्ष यहां अप्रैल-मई तक तीन फीट बर्फ थी। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों से जुड़े मनोज सेमवाल ने बताया कि बीते सात वर्षों में यह पहला मौका है, जब धाम में मार्च से ही तापमान बढ़ने लगा है। साथ ही मंदिर क्षेत्र में बर्फ बहुत कम है।