Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Sep 2021 7:55 am IST

खेल

बीसीसीआइ और सीएयू मिलकर बनाएंगे उत्‍तराखंड में स्टेडियम


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के सचिव जय शाह ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, हमारा प्रयास रहेगा कि हम इसे क्रिकेट भूमि बनाएं। उन्होंने बीसीसीआइ के सहयोग से उत्तराखंड का अपना अलग भव्य स्टेडियम बनाने की घोषणा की। इसमें उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) सचिव महिम वर्मा से भी सहयोग मांगा। इस मौके पर बीसीसीआइ सचिव जय शाह व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उत्तराखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिया।
रविवार को देहरादून में सीएयू की ओर से आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जय शाह ने कहा कि आजकल खेलों में उपलब्धियों का दौर है, चाहे भारतीय क्रिकेट टीम हो या टोक्यो ओलिंपिक में भारत के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है कि क्रिकेट का पैसा सिर्फ क्रिकेट तक सीमित ना रहकर अन्य सभी खेलों में भी जाए। इसके लिए बीसीसीआइ ने ओलिंपिक की तैयारियों के लिए दस करोड़ रुपये दिए।