राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में राजकीय शिक्षक संघ द्वारा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी गोष्ठी का आयोजन किया गया. राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 शिक्षकों को सम्मानित किया गया .सोमवार को राजकीय इंजटर कॉलेज गोपेश्वर के सभागार में आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में शिक्षकों ने बच्चों के शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा की. वहीं, दशोली ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान व सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा संस्कारों व मूल्यों से युक्त होनी चाहिए. समाज को सही दिशा दिखाना शिक्षक का कार्य है