कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की देहरादून रैली में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के कटआउट को लेकर जंग छिड़ गई है। भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है।
इंटरनेट मीडिया पर भी इस मामले में भाजपा जहां कांग्रेस की इस रैली में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के कटआउट लगाने को लेकर आपत्ति जता रही है। जिसमें भाजपा का कहना है कि चुनाव से पहले सीडीएस को 'राजनीतिक टूल' बनाना चाहती। वहीं कांग्रेस इस रैली को 1971 युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आयोजन की बात कह रही है।