DevBhoomi Insider Desk • Thu, 30 Dec 2021 11:10 am IST
राजनीति
पीएम मोदी आज हल्द्वानी में करेंगे जनसभा, सीएम धामी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
आज पीएम नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी में चुनावी जनसभा है जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इन्हीं तैयारियों और जनसभा स्थल का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी काम पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री के हल्द्वानी दौरे को लेकर जनता बेहद उत्सुक है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से कुमाऊं को करीब 17,500 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी कुमाऊं में एम्स के सेटेलाइट सेंटर, मेडिकल कॉलेज और अन्य कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।पीएम मोदी आज करीब 1 बजे से 2:30 बजे तक हल्द्वानी में रहेंगे जहां वो एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम धामी ने कहा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जनसभा में करीब 1 लाख लोग पहुंचने की उम्मीद है।